ट्रांई ने बढ़ाया समय, अब 31 जनवरी तक यूजर्स चुन सकते है अपने पसंदीदा चैनल्स

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 11:04 PM IST

ट्रांई ने बढ़ाया समय, अब 31 जनवरी तक यूजर्स चुन सकते है अपने पसंदीदा चैनल्स

दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्रांई) ने उपभोक्ताओं को नई नियामक व्यवस्था के तहत चैनल चुनने की समय सीमा को बढ़ा कर 31 जनवरी कर दिया है। हालांकि पहले इसकी समय सीमा 29 दिसंबर निर्धारित की गई थी। बता दें कि ट्रांई के नए नियम के मुताबिक चैनलों की कीमत 1 रुपये से 19 रुपये के बीच रखी गई है।
Jan 2, 2019, 3:45 pm ISTNationAazad Staff
TRAI
  TRAI

दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्रांई) ने केबल टीवी के लिए नए टैरिफ लागू करने के आदेश दिए थे। इसके तहत कहा गया था कि ट्राई ने सभी मल्टी सर्विस ऑपरेटर्स और लोकल केबल ऑपरेटर्स को 29 दिसंबर से नए टैरिफ्स को लागू करना था। लेकिन अब ट्रांई ने इस समयसीमा को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। यानी अब यूजर्स 31 जनवरी तक अपना मनपसंद चैनल चुन सकते हैं।

ट्रांई द्वारा बनाए गए नए नियमों के मुताबिक सर्विस प्रोवाइडर्स ने यूजर्स को अपने हिसाब से चैनल चुनने के लिए कुछ और समय देने की बात कही है। इसी के चलते समयसीमा को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। बता दें कि ट्रांई द्वारा बनाए गए नियम के मुताबिक अब किसी भी चैनल को देखने के लिए यूजर्स को चैनल पर उसके पैसे यानी  एमआरपी लिखी  हुई दिखेगी। इतना ही नही इस नए नियम की वजह से डीटीएच या केबल उपभोक्ताओं को कम पैसे में टीवी चैनल चुनने की आजादी भी होगी।

ट्रांई के नए नियम के तहत टेलीविजन सेवाओं के लिए उपभोक्ताओं पर मासिक बिल का भार भी पहले से घट जाएगा। नई नियम के अनुसार टीवी दर्शकों को 100 फ्री टू एयर चैनल में 26 चैनल दूरदर्शन 130 रुपए में मिलगे। इस नियम की वजह से ट्रांई ने प्रसारण और केबल सेवाओं के लिए नया फ्रेमवर्क बनाया है।

...

Featured Videos!