Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 09:03 PM IST
वालमार्ट फ्लिपकार्ट डील, खुदरा व्यापार में एफडीआई के खिलाफ आज देश के व्यापारियों ने भारत बंद का आह्वान किया है। इस दौरान दवा दुकाने भी बंद रहेंगी। बता दें कि दवा दुकानदार दवा की ऑनलाइन बिक्री को बढ़ावा देने के विरोध में दुकानों को बंद रखेंगे।
वालमार्ट फ्लिपकार्ट डील, खुदरा व्यापार में एफडीआई के खिलाफ कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने शुक्रवार को भारत व्यापार बंद का आह्वान किया है। कैट का दावा है कि देश भर के करीब 7 करोड़ व्यापारी इसके तहत जुड़ेंगे।
केंद्र सरकार द्वारा इंटरनेट के जरिए दवाओं की बिक्री यानी ई-फार्मेसी को मंजूरी दिए जाने के खिलाफ ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआईओसीडी) ने भी 28 सितम्बर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली में लगातार हो रही सीलिंग और नौ महीने से सील हुई दुकानों की सीलिंग न खुलने के कारण व्यापारियों और कर्मचारी सीलिंग से त्रस्त हैं उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
प्रवीन खंडेलवाल ने जारी बयान में दावा किया कि दिल्ली व्यापार बंद में विशेष रूप से कनाट प्लेस, चावड़ी बाजार, चांदनी चौक, भगीरथ पैलेस, सदर बाजार, कश्मीरी गेट, पहाड़गंज, करोलबाग, कमला नगर, रोहिणी समेत साउथ एक्सटेंशन, ग्रीन पार्क, ग्रेटर कैलाश, कालकाजी समेत लक्ष्मी नगर, कृष्णा नगर समेत अन्य बाजार बंद रहेंगे।
...