Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 03:16 PM IST
संसद के मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है। मॉनसून सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ जम कर हंगामा किया। इस गरमा गर्मी को देखते हुए संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन, सदन को दो बार स्थगित करना पड़ा।
इस मॉनसून सत्र को कई मायनों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस सत्र के दौरान 18 विधेयक को पारित करने पर जोर दिया जाना है। जो कि दस अगस्त तक चलेगा।
बुधवार को विपक्ष ने मॉब लिंचिंग को लेकर सरकार को घेरा तो वहीं देश में रेप और किसान आत्महत्या के मामले को लेकर कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव की मांग की। वहीं लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुक्रवार को हो सकती है।
अविश्वास प्रस्ताव का अर्थ -
संविधान में अविश्वास प्रस्ताव का कोई जिक्र नहीं है। लेकिन अनुच्छेद 118 के तहत हर सदन अपनी प्रक्रिया बना सकता है जबकि नियम 198 के तहत ऐसी व्यवस्था है कि कोई भी सदस्य लोकसभा अध्यक्ष को सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे सकता है। ऐसा ही मंगलवार 18 जुलाई को टीडीपी और कांग्रेस सदस्य ने नोटिस दिया। जिसपर अब शुक्रवार को बहस होगी।