Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 11:19 AM IST
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लगातार हीट पर हीट फिल्में देने वाले और पहले 'सुपरस्टार' के नाम से मशहूर राजेश खन्ना भले ही अब हमारे बीच ना हों, लेकिन उनकी यादें आज भी सबके जहन में ताजा हैं।राजेश खन्ना के डॉयलाग्स आज भी हम सबकी जिंदगी में हिट हैं, जिसे हर कोई कही ना कही बुदबुदा ही देता है- इनमें से ही एक है - जिंदगी लंबी नहीं, बड़ी होनी चाहिए बाबू मोशाय।
'काका' के नाम से फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को हुआ था। पंजाब के अमृतसर में जन्में राजेश खन्ना का नाम पहले जतिन खन्ना था। फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद इन्हे कामियाबी राजेश खन्ना के नाम से मिली। राजेश खन्ना बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे लेकिन उनके पिता इस बात के सख्त खिलाफ थे।
राजेश खन्ना अपने करियर के शुरुआती दौर में रंगमंच से जुड़े और बाद में युनाइटेड प्रोड्यूसर एसोसिएशन द्वारा आयोजित ऑल इंडिया टैलेंट कॉन्टेस्ट में उन्होंने हिस्सा लिया, जिसमें वो फर्स्ट आए। राजेश खन्ना ने अपने सिने करियर की शुरुआत 1966 में चेतन आंनद की फिल्म 'आखिरी खत' से की। साल 1966 से 1969 तक राजेश खन्ना फिल्म इंडस्ट्री मे अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करते रहे।
राजेश खन्ना को फिल्म 'अराधना' से सफलता मिली। फिर क्या था यहां से उनके सुपर स्टार की सफलता की कहानी शुरु हुई। राजेश खन्ना पहले ऐसे स्टार थे जिन्होने लगातार 15 हीट फिल्में दी थी। राजेश खन्ना ने मुमताज के साथ आठ फ़िल्मों में काम किया था जो सबी सुपरहिट रही। इनकी जोड़ी मुताज के साथ कापी पसंद की जाती थी।
दुनिया को रोमांस की परिभाषा देने वाले राजेश खन्ना ने 18 जुलाई 2012 को दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
...