Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 04:05 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिवसीय लंदन दौरे पर है और आज पीएम मोदी कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्मेंट (चोगम) बैठक में शिरकत करेंगे। यहां आयोजित होने वाला ये सम्मेलन दो दिनों तक चलेगा। जहां सभी देश शासनाध्यक्षों शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। बता दें कि इस सम्मेलन में 53 देश शामिल हो रहे है। इस सम्मेलन का विषय 'साझा विकास’ रखा गया है।
बता दें कि 2010 के बाद पहली बार भारतीय प्रधानमंत्री कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्मेंट (चोगम) की बैठक में शामिल हो रहे हैं। यह शिखर सम्मेलन पहली बार विंडसर कैसल में आयोजित किया जा रहा है।
बता दें कि बुधवार की रात पीएम मोदी ने लंदन में वेस्टमिंस्टर के सेंट्रल हॉल में लोगों को संबोधित किया। वेस्टमिंस्टर का सेंट्रल हॉल वही ऐतिहासिक हॉल है जहां संयुक्त राष्ट्र की पहली बैठक 1946 में हुई थी। पीएम नरेंद्र मोदी पहले ऐसे भारत के प्रधानमंत्री है जो इस सम्मेलन में भाग ले रहे है। इससे पहले भारत के पूर्वउपराष्ट्रपति हमिद अंसारी ने सन 2011 और 2015 में इस सम्मेलन में भाग लिया था।
...