Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 07:22 AM IST
लौह पुरुष के नाम से जाने जानेवाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 67वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पीएम ने उन्हे याद करते हुए कहा कि ‘हम महान सरदार पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हैं। भारत का हर एक नागरिक देश के प्रति किए गए सरदार पटेल के महान कार्यों के लिए उनका हमेशा ऋणी रहेगा।
सरदार पटेल का जन्म जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था। उनके पिता झावेरभाई किसान थे और मां लाडबाई साधारण महिला थी। सरदार वल्लभ की प्रारंभिक शिक्षा करमसद में हुई। वल्लभाई पटेल का विवाह झबेरबा से हुआ। सरदार पटेल को उनके बड़े भाई ने बैरिस्टरी पढ़ने के लिए भेजा।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट के जरिए उन्हे याद करते हुए कहा कि सरदार पटेल ऐसे राष्ट्रभक्त व राष्ट्रनेता नेता थे जिन्होने सैकड़ो रियासतों में बटे भारत को एक सुत्र में पिरोने का कार्य किया। इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल साहब के आदर्श उनकी राष्ट्रभक्ति व उनके विचार हम देशवासियों के प्रती सदैव वंदनीय है।
सरदार वल्लभ भाई पटेल का 15 दिसंबर 1950 को 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
...