Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 03:33 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 70वीं पुण्यतिथि पर आज उन्हें श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और ट्वीट कर कहा 'हम उन सभी शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने हमारे देश की सेवा में बलिदान दिया है। हम देश के प्रति उनके साहस और समर्पण को हमेशा याद रखेंगे।
बापू की 30जनवरी 1948 को हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या से पूरा विश्व सदमे में था। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि कोई गांधी की भी हत्या कर सकता है। शाम को दिल्ली के बिड़ला हाउस में प्रार्थना सभा के लिए जाते हुए गांधी को नाथूराम गोडसे ने गोली मार दी।
आज का दिन शहिद दिवस के रुप में भी मनाया जाता है। शहीद दिवस के मौक पर हम देश के लिए अपनी जान गवांने वाले शहीदों को याद करते हैं। साथ ही इस मौके पर हम उन महापुरुषों को भी याद करते हैं जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपना बलिदान दिया. हम हर साल अलग-अलग दिन पर शहीद दिवस मनाते हैं।
...