अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 15 मई तक बढ़ाई सुनवाई की तारीख

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 01:33 AM IST

सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील ने कहा कि राम मंदिर मुद्दा एक राष्ट्रीय मुद्दा है, इसलिए इसे 5 जजों की संविधान पीठ को सौंपा जाए।

सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील ने कहा कि राम मंदिर मुद्दा एक राष्ट्रीय मुद्दा है, इसलिए इसे 5 जजों की संविधान पीठ को सौंपा जाए।
Apr 28, 2018, 10:34 am ISTNationAazad Staff
court
  court

अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की तारिख  15 मई तक बढ़ा दी है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने इस मामले की सुनवाई के लिए आज का दिन तय किया था।बहरहाल आज भी सुनवाई ना हो सकी और एक बार फिर से तारिख को आगे बढ़ा दिया गया।

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्वामित्व को लेकर इससे पहले 6 अप्रैल को सुनवाई के लिए आज की तारिख। तय की गई थी।

अयोध्या विवाद सालों पूराना है। सन 1528 में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मुगल बादशाह बाबर द्वारा निर्मित बाबरी मस्जिद को साल 1992 में हिंदू कारसेवकों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था। उस दौरान हुए दंगें में दो हजार से अधिक लोग मारे गए थे।
बता दें कि हिंदुओं का कहना है कि उस स्थान पर मूल रूप से वहां एक राम मंदिर था जिसे मस्जिद का निर्माण करने के लिए ध्वस्त कर दिया गया था।

...

Featured Videos!