बलात्कार मामले में आरोपी दाती महाराज आज जोधपुर हाई कोर्ट में अपनी जमानत याचिका कर सकते है दायर

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 10:20 AM IST


बलात्कार मामले में आरोपी दाती महाराज आज जोधपुर हाई कोर्ट में अपनी जमानत याचिका कर सकते है दायर

शुक्रवार को पुलिस की तरफ से दाती महराज को जारी किया गया था। 
Jun 18, 2018, 1:14 pm ISTNationAazad Staff
Court
  Court

बलात्कार मामले में आरोपी दाती महाराज सोमवार दोपहर जांच में शामिल होने के लिए क्राइम ब्रांच के कार्यालय पहुंचेगे। दिल्ली पुलिस की तरफ दाती महराज को दो दिन पहले समन जारी किया गया था। इस मामले में पुलिस ने दाती महराज से दिल्ली और पाली आश्रम में छापेमारी और पूछताछ भी की थी।

बलात्कार मामले में आरोपी दाती महराज आज जोधपुर हाईकोर्ट में जमानत याचिका के लिए अर्जी भी दायर करेंगे।
बता दें कि जब दिल्ली पुलिस ने दाती महाराज पर शिष्या के साथ बलात्कार से जुड़े कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।

 जानकारी के मुताबिक, महिला ने दाती महाराज के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 377, 354 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। शनि धाम के प्रमुख दाती महाराज पर गंभीर आरोप लगे हैं। शिष्या ने दाती महराज के खिलाफ दिल्ली के फतेहपुर में मामला दर्ज कराया है।

...

Featured Videos!