आज अन्ना मोदी सरकार के ड्राफ्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे, खत्म हो सकता अन्‍ना का अनशन

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 04:35 PM IST

आज अन्ना मोदी सरकार के ड्राफ्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे

मंत्री ने अन्ना के सामने मांगों से जुड़े 15 पेजों का ड्राफ्ट पेश किया।
Mar 28, 2018, 10:50 am ISTNationAazad Staff
Anna Hazare
  Anna Hazare

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का रामलीला मैदान में भूख हड़ताल का आज पांचवां द‍िन है। अन्‍ना हजारे ने कल कहा है क‍ि जब नरेंद्र मोदी सरकार कृषि उत्पादन के लिए उचित पारिश्रमिक समेत दूसरी मांगों को पूरा करने का रोडमैप तैयार करके लाएगी तभी वह अनशन समाप्‍त करेंगे।

बता दें कि समाजसेवी अन्ना हजारे के सक्षम किसान, सशक्त लोकपाल और चुनाव सुधार  सहित 11 सूत्रीय मांगों पर प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्रियों के बीच चर्चा हुई। अन्ना हजारे से मंगलवार देर शाम महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश दत्तात्रेय महाजन अन्ना से मिलने रामलीला मैदान पहुंचे थे जहां उन्होने एक बंद कमरे में दो घंटे से ज्यादा बातचीत की।

इस दौरान अन्‍ना ने भी मंत्री गिरीश महाजन को बताया क‍ि सरकार अगर उनकी मांगों को मानती है तो वह अपनी भूख हड़ताल समाप्‍त कर सकते है। हालांक‍ि अन्‍ना ने मंत्री गिरीश महाजन से साफ कह द‍िया है क‍ि मांगों को मानने वाली बात सरकार को ल‍िख‍ित में देना होगा।

आपको बता दें कि अन्ना के उपवास के पांचवें दिन उनका 5.5 किलोग्राम वजन कम हो गया है और वह थका हुआ महसूस कर रहे हैं। महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने सोमवार को अन्ना से मुलाकात की थी और कथित रूप से उन्हें आश्वस्त किया था कि मोदी सरकार उनकी मांगों को स्वीकार करने के लिए तैयार है।

...

Featured Videos!