पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने लगाया भाजपा पर आरोप

Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 04:53 PM IST

पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने लगाया भाजपा पर आरोप

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी हिंसा जारी है। राज्य के कूच बिहार जिले में टकराव के दौरान एक टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई।
Jun 6, 2019, 10:26 am ISTNationAazad Staff
TMC
  TMC

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक झड़पों और हत्याओं का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। राज्य के कूच बिहार जिले में टकराव के दौरान एक टीएमसी कार्यकर्ता की मौत की खबर सामने आई है। टीएमसी के मृतक कार्यकर्ता की पहचान अजीजुर रहमान के रूप में की गई है।

तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता अजीजुर की हत्या का आरोप परिजन भाजपा कार्यकर्ता पर लगा रहे है। उनका कहना है कि कुछ कार्यकर्ताओं ने अजीजुर के घर में घुसकर उसकी हत्या की। वहीं भाजपा  ने इन आरोपों को खारिज किया है। भाजपा का कहना है कि यह टीएमसी के बीच की आपसी लड़ाई का नतीजा है।  फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं इस मामले में कसी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

बता दें कि पिछले ३ दिनों के भीतर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कार्यकर्ता की यह दूसरी हत्या है। बीते  मंगलवार को उत्तर २४ परगना के निमता में टीएमसी कार्यकर्ता निर्मल कुंडू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार भाजपा व टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पों की घटनाएं होती आ रही हैं। बुधवार को ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईद के मौके पर अपना तेवर दिखाते हुए अपने विरोधियों को यह कड़ा संदेश दिया कि 'जो हमसे टकराएगा चूर चूर हो जाएगा'।

...

Featured Videos!