Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 06:35 AM IST
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लोकसभा सांसद सौमित्र खान ने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका दिया है। टीएमसी के लोकसभा सांसद सौमित्र खान ने पार्टी का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया है।
सौमित्र खान नई दिल्ली में आज भाजपा में औपचारिक रूप से शामिल हो गए है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पश्चिम बंगाल में बीजेपी के नेता मुकुल रॉय की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।
बता दें कि सौमित्र खान कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे। कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद वे टीएमसी में आए थे। टीएमसी जॉइन करने से पहले बांकुड़ा जिले में कांग्रेस के विधायक थे। 2014 में लोकसभा चुनाव से ठीक कुछ महीने पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़कर टीएमसी ज्वाइन किया था और टिकट पाकर सांसद बने थे।
सौमित्र खान भारत की सोलहवीं लोकसभा में सांसद हैं। सौमित्र खान ने 2014 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की सीट से तृणमूल कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी। गौरतलब है कि पिछले दिनों बंगाल से फिल्म अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने एक बार फिर से राजनीति का रुख करते हुए बीजेपी में शामिल हो गई है।
...