ओडिशा के १४ जिलों में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी 

Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 07:12 AM IST

ओडिशा के १४ जिलों में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी 

ओडिशा में एक बार फिर से आंधी तूफान, आकाशीय बिजली और बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बता दें कि राज्य अभी चक्रवात फानी की जबर्दस्त मार से उभर भी नहीं सका था कि एक बार फिर से प्राकृति आपदा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
May 17, 2019, 3:22 pm ISTNationAazad Staff
Cyclone
  Cyclone

ओडिशा अभी चक्रवात फोनी की जबर्दस्त मार से उबरा भी नहीं है कि मौसम विभाग ने यहां के कुछ जिलों में आंधी तूफान व आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है। ओडिशा में एक बार फिर से तेज आंधी, तूफान और बिजली गरज के साथ मौसम विभाग ने १४ जिलों में  अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि नबरंगपुर, कोरापुट, अंगुल, मयूरभंज, क्योंझर, सुंदरगढ़ और कालाहांडी जिलों में आज एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम और तेज बारिश हो सकती है।

वहीं नुआपाड़ा, बोलांगीर, कंधमाल, गजपति, नयागढ़, गंजम और रायगडा में शाम के समय ३० से ४० किमी प्रति घंटे की गति से बिजली गरज सकती है। गौरतलब है कि ओडिशा में तीन मई को आए चक्रवाति तूफान फानी ने कहर भरपाया था इस दौरान राज्य में ६० से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी वहीं  ३०० से ज्यादा लोग  घायल बताए गए थे। चक्रवाति तूफान फानी का प्रकोप सबसे ज्यादा पुरी जिले में रहा यहा मरने वालों की संख्या ३९ तक पहुंच गई थी।

इस तूफान को लेकर राज्य में पहले से ही चेतावनी जारी की गई थी जिसके तहत ओडिशा में ११ लाख लोगों को विस्थापित किया गया है। तूफान फानी के कारण राज्य में जन जीवन अस्त व्यवस्था हो गया। इसकी कहर से अभी लोग उभरे भी नहीं की एक बार फिर से मौसम विभान ने यहां अलर्ट जारी कर दिया है।

...

Featured Videos!