Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 07:26 PM IST
गुजरात: राजकोट में देर रात उपलेटा के पास चल रही राष्ट्र कथा शिविर में भयानक आग लग गई। इस शिविर में राष्ट्र निर्माण के नाम पर लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही थी। शिविर में आग लगने के कारण तीन युवतियों की मौत हो गई है जब की कई लोग की इस हादसे में झुलस जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक शिविर के आखिरी दिन रात करीब 11.30 बजे ये आग लगी।
बता दें कि यह शिविर आचार्य धर्मबंधु की अगुवाई में चल रहा था। इस शिविर में आचार्य धर्मबंधु के नेत्रत्व में राष्ट्र निर्माण के मकसद से युवाओं की ट्रेनिंग होती है। देश भर से आये बच्चे इस शिविर का हिस्सा थे. आग का रूप काफी भयावह था।
इस शिविर में देश भर के बच्चे हिस्सा लेने पहुंचे थे। बहरहाल इस शिविर का मकसद राष्ट्र निर्माण के तौर पर युवाओं को ट्रेनिंग देना होता है।
आग लगने का कारण फिलहाल शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस आग से घायल हुए लोगों को उपलेटा सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया है जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। वहीं दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और बचावकर्मी भी लोगों को बाहर निकालने में जुट गए हैं।
...