दिल्ली में टैंपो चालक की पिटाई करने के बाद ३ पुलिसवाले सस्‍पैंड, सीएम केजरीवाल ने की निष्पक्ष जांच की मांग

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 06:56 PM IST

दिल्ली में टैंपो चालक की पिटाई करने के बाद ३ पुलिसवाले सस्‍पैंड, सीएम केजरीवाल ने की निष्पक्ष जांच की मांग

दिल्ली के मुखर्जी नगर क्षेत्र में एक टेम्पो चालक के साथ सड़क पर मारपीट का मामला सामने आने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को गैर पेशेवर आचरण के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
Jun 17, 2019, 2:10 pm ISTNationAazad Staff
Police Beating Auto Driver
  Police Beating Auto Driver

दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने के बाहर रविवार शाम पुलिसकर्मियों द्वारा ग्रामीण सेवा चालक  और उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई का वीडियों वायरल होने के बाद अब यह मामला राजनीतिक तौर पर गरमाता जा रहा है। राज्य की आम आदमी पार्टी  के साथ कांग्रेस (Congress) ने दिल्ली पुलिस के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस घटना को निंदनीय और अनुचित बताते हुए लिखा-  'मुखर्जी नगर में दिल्ली पुलिस की बर्बरता बहुत निंदनीय और अनुचित है। मैं पूरी घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं। केजरीवाल ने आगे लिखा - दिल्लीवासियों की सुरक्षा जिसके जिम्मे हो, उन्हें डकैतों में बदलने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

वहीं इस घटना को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि जहाँ तक मुझे याद है दिल्ली में भाजपा के सात सांसद चुने गए थे। उनका कुछ अता-पता है? उनकी पार्टी की पुलिस आम आदमी को सड़क पर घसीट रही है। कोई सांसद कुछ करेगा या सब अगले चुनाव तक कमेंट्री करके पैसा कमाने में बिजी हैं?

गौरतलब है कि दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने के बाहर रविवार देर शाम सिख ग्रामीण सेवा चालक और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई। इस बीच चालक सरदार ने कृपाण निकाल ली। इसके बाद पुलिसवालों ने इकट्ठा होकर बीच रोड पर चालक सरदार और उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी।करीब आधे घंटे तक मुखर्जी नगर मेन रोड पर चालक सरदार को पुलिस पीटती रही। सरदार को कोई लाठी से मार रहा था, कोई डंडा से तो कोई लात घूसों से।

...

Featured Videos!