Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 07:09 AM IST
कर्ज से पूरी तरह छूट और फसलों की लागत का डेढ़ गुना मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर आज हजारों के तादार में किसान दिल्ली के रामलीला मैदान से संसद तक पैदल मार्च करेंगे। हालांकि बड़ी संख्या में दिल्ली के जंतर मंतर पर इकट्ठा हुए किसानों को संसद नहीं पहुंचने देने के लिए पुलिस पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन किसान संसद तक पैदल मार्च करने की पूरी तैयारी में हैं।
किसान दिल्ली के रामलीला मैदान से संसद तक पैदल मार्च करेंगे। हालांकि बड़ी संख्या में दिल्ली के जंतर मंतर पर इकट्ठा हुए किसानों को संसद नहीं पहुंचने देने के लिए पुलिस पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन किसान संसद तक पैदल मार्च करने की पूरी तैयारी में हैं।
किसानों के इस मार्च को स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव लीड कर रहे हैं। योगेंद्र यादव और किसान आंदोलन के संयोजक अभिक साहा ने साफ कर दिया है कि उनका शांति मार्च शांतिपूर्ण और अहिंसक होगा।किसानों ने सरकार और प्रशासन को चेताया है कि अगर उन्हें संसद की ओर जाने से रोका गया तो फिर वे न्यूड प्रदर्शन करेंगे।
हजारों की तादार में रामलीला मैदान पर लाल टोपी पहने और लाल झंडा लिए किसानों ने 'अयोध्या नहीं, कर्ज माफी चाहिए' जैसे नारे लगाते दिखे। गौरतलब है कि गुरुवार को बड़ी तादार में किसानों ने रात रामलीला मैदान में ही बिताई इस दौरान उन्होंने लोगों को जागरुक करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया। बता दें कि इस आनदोलन में कई राजनीतिक हस्तियां भी शामिल है। आज किसान अपनी मांगों को लेकर संसद की तरफ मार्च करेंगे। बता दें कि देशभर के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में किसान ट्रेन, बस और अपने निजी वाहनों से दिल्ली पहुंचे हैं।
...