Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 10:59 AM IST
लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद एक बार फिर से एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है। इस बीच अब देश को नए मंत्रियों के नाम की घोषणा का इंतजार है।
१६वीं लोकसभा का कार्यकाल ३ जून को समाप्त हो रहा है। और१७वीं लोकसभा का गठन ३ जून से पहले किया जाना है। नए सदन के गठन की प्रक्रिया अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी। हालांकि इस बीच तीनों चुनाव आयुक्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे और नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची सौपेंगे।
एनडीए की सत्ता में वापसी के बाद सभी की निगाहें सरकरा के नए गठन पर टिक गई है। ऐसी अटकलें लगनी शुरु हो गई है कि इस बार भाजपा कई नए चहरों को स्थान दे सकती है। सूत्रों की माने तो अमित शाह को रक्षा मंत्रालय का पदभर सौपा जा सकता है। वहीं भाजपा में पिछले कुछ दिनों में कई नेता अस्वस्थ देखे जा चुके हैं। लिहाजा उनकी जगह पर किसी और को नियुक्त किया जा सकता है।वित्त मंत्री अरुण जेटली और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के समक्ष स्वाथ्य संबंधी समस्याएं हैं। ऐसे में उनके नई सरकार में शामिल होने को लेकर शंकाएं जताई जा रही हैं।
बता दें कि जेटली राज्य सभा के सदस्य हैं और वह २०१४ के चुनाव में अमृतसर सीट पर हार गए थे। सुषमा स्वराज ने पिछला चुनाव मध्य प्रदेश के विदिशा से जीता था। हालांकि इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा।
वहीं स्मृति ईरानी ने अमेठी से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है कि पार्टी उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है । वहीं, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रकाश जावड़ेकर को नए मंत्रिमंडल में बनाये रखे जाने की संभावना है।
...