छठ पूजा के बाद रेल यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रनों में लगाए जा रहें अतिरिक्त कोच

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 10:32 PM IST

छठ पूजा के बाद रेल यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रनों में लगाए जा रहें अतिरिक्त कोच

त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद ट्रेनों में अधिक भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने का फैसला किया है। जहां कुछ ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा था, अब अतिरिक्त कोच लगने से कंफर्म टिकट मिल सकेगी।
Nov 15, 2018, 11:17 am ISTNationAazad Staff
Train
  Train

छठ पूजा के बाद प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 6 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने का फैसला किया है। 6 ट्रेनों में विभिन्न तिथियों के आधार पर अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

1. 22909/22910 बलसाड-पुरी-बलसाड एक्सप्रेस,1

शयनयान,बलसाड से - 15 नवम्बर ,पुरी से - 18 नवम्बर 2018 को।

2 12905/12906 पोरबंदर-हावड़ा-पोरबंदर एक्सप्रेस,1 शयनयान , पोरबंदर से - 15 नवम्बर ,हावडा से - 17 नवम्बर को।

3. 12222/12221 हावड़ा-पुणे-हावड़ा दुरंतो,1 एसी-3, हावड़ा से - 15 नवम्बर , पुणे से - 17 नवम्बर को।

4. 12870/12869 हावड़ा-सीएसटीएम-हावड़ा साप्ताहिक एक्स.,1
शयनयान, हावड़ा से -16 नवम्बर ,सीएसटीएम से -18 नवम्बर को।

5. 22894/22893 हावड़ा-शिरडी साईंनगर-हावड़ा साप्ताहिक एक्स.,1 शयनयान,हावड़ा से - 15 नवम्बर, शिरडी साईं नगर से - 17 नवम्बर

6. 02834/02833 सांतरागाछी-हापा-सांतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल,1

...

Featured Videos!