Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 10:32 PM IST
छठ पूजा के बाद प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 6 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने का फैसला किया है। 6 ट्रेनों में विभिन्न तिथियों के आधार पर अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
1. 22909/22910 बलसाड-पुरी-बलसाड एक्सप्रेस,1
शयनयान,बलसाड से - 15 नवम्बर ,पुरी से - 18 नवम्बर 2018 को।
2 12905/12906 पोरबंदर-हावड़ा-पोरबंदर एक्सप्रेस,1 शयनयान , पोरबंदर से - 15 नवम्बर ,हावडा से - 17 नवम्बर को।
3. 12222/12221 हावड़ा-पुणे-हावड़ा दुरंतो,1 एसी-3, हावड़ा से - 15 नवम्बर , पुणे से - 17 नवम्बर को।
4. 12870/12869 हावड़ा-सीएसटीएम-हावड़ा साप्ताहिक एक्स.,1
शयनयान, हावड़ा से -16 नवम्बर ,सीएसटीएम से -18 नवम्बर को।
5. 22894/22893 हावड़ा-शिरडी साईंनगर-हावड़ा साप्ताहिक एक्स.,1 शयनयान,हावड़ा से - 15 नवम्बर, शिरडी साईं नगर से - 17 नवम्बर
6. 02834/02833 सांतरागाछी-हापा-सांतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल,1
...