Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 10:28 PM IST
राजधानी दिल्ली में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। स्कूल की फीस जमा न कराने पर पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान स्थित राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल में 59 मासूम बच्चियों को उमस भरी गर्मी के बीच एक तहखाने में बंधक बनाकर रखा गया।
दोपहर के समय परिजन जब बच्चियों को लेने स्कूल पहुंचे तो इसका पता चला। इस दौरान अभिभावको ने देखा कि बच्चियों का गर्मियों में भूख-प्यास से बुरा हाल था। अपने बच्चों की हालत देखकर परिजन बिफर गए। स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया गया।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।बहरहाल दिल्ली पुलिस को इस मामले में 16 शिकायतें मिली हैं और पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। वहीं इस मामले में स्कूल प्रशासन का कहना है कि बेसमेंट बच्चों की एक्टिविटी क्लास है और वहां हर रोज़ बच्चे जाते हैं. बंधक बनाने के आरोप पूरी तरह गलत हैं।
...