चुनावी बांडों की बिक्री की प्रक्रिया एक मार्च से होगी शुरु

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 06:40 PM IST


चुनावी बांडों की बिक्री की प्रक्रिया एक मार्च से होगी शुरु

सरकार ने राजनीतिक चंदे में पारदर्शिता लाने के लिए चुनावी बांड की व्यवस्था शुरू की।
Feb 23, 2018, 12:03 pm ISTNationAazad Staff
parliament
  parliament

राजनीतिक दलों को चंदा देने के लिए चुनावी बांडों की बिक्री 01 मार्च से जारी कि जा रही है जो कि दस मार्च तक चलेगी। इस संदर्भ में वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी है कि ये बांड भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की नयी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई की मुख्य शाखाओं से खरीदे जा सकेंगे। गौरतलब है कि साल 2018 की पहली तिमाही के लिए इन बांडों की बिक्री जनवरी में होनी थी, लेकिन बाद में इसे मार्च में करने का निर्णय लिया गया।

जानकारी के लिए चुनावी बांड खरीदने की तारीख से 15 दिन तक वैध रहेंगे। ये बांड राजनीतिक दलों को चंदे के रूप में दिये जा सकेंगे। जब राजनीतिक दल इस बांड को अपने बैंक खाते में जमा करायेंगे तो चंदे की राशि उनके खाते में उसी दिन आ जायेगी।

सरकार ने राजनीतिक चंदे में पारदर्शिता लाने के लिए चुनावी बांड की व्यवस्था शुरू की है। इसके लिए अधिसूचना 02 जनवरी को जारी की गयी थी। योजना के अनुसार, कोई भी भारतीय नागरिक, कंपनी या संस्था अकेले या किसी और के साथ मिलकर बांड खरीद सकती है। जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत पंजीकृत कोई भी राजनीतिक दल जिसे पिछले विधानसभा चुनाव में कम से कम एक प्रतिशत मत मिले हों वह चंदे के रूप में ये बांड स्वीकार कर सकता है।

...

Featured Videos!