Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 06:16 AM IST
भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिए नए नियोमों को जल्द ही लागू करने जा रही है। इस नए नियम के तहत अब हर रेल यात्री को ट्रेन के प्रस्थान से 15-20 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा। ऐसे में अगर आप ट्रेन खुलने के 15-20 मिनट पहले प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंचते है तो आपकी ट्रेन छूट भी सकती है। इस तरह का निर्णय सुरक्षा चेकिंग के लिहाज से किया जा रहा है।
रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने बताया कि उच्च तकनीक वाली इस सुरक्षा योजना को इस महीने शुरू हो रहे कुंभ मेला के मद्देनजर इलाहाबाद और कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन पर पहले से ही शुरू कर दिया गया है। साथ ही 202 रेलवे स्टेशनों पर योजना को लागू करने के लिए खाका तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया, योजना रेलवे स्टेशनों को सील करने की है। यह मुख्यत: प्रवेश बिंदुओं की पहचान करने और कितनों को बंद रखा जा सकता है यह निर्धारित करने के संबंध में है।
202 स्टेशनों के लिए 385 करोड़
आईएसएस के तहत 202 स्टेशनों का सुरक्षा घेरा मजबूत करने के लिए 385.06 करोड़ रुपए खर्च होंगे। स्टेशनों पर सर्विलांस सिस्टम को मजबूत किया जाएगा। यात्री के स्टेशन में घुसने से पहले बहु स्तरीय जांच की जाएगी। इसके अलावा रियल टाइम फेस रिकॉग्निशन (चेहरा पहचान) सॉफ्टवेयर चेकिंग से भी रेलवे यात्रियों को गुजरना पड़ेगा। इसकी मदद से किसी भी प्रकार के अपराधी पहचान वाले लोगों को लेकर आरपीएफ को अलर्ट किया जा सकेगा।