Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 07:17 PM IST
मुरादाबाद: भारतीय रेलवे ने नजीबाबाद में नई मिसाल पेश की है। रेलवे ने ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए 100 साल पुराने दो पुल को मात्र 7 घंटे के मेगा ब्लॉक के साथ एक दिन में बदल दिया।
हालांकि रेलवे ने दोनों पुराने पुल बदलने के अभियान में कंक्रीट बॉक्स पहले ही तैयार कर लिए थे। नजीबाबाद में रेलवे ने ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए 100 साल पुराने दो पुल मात्र 7 घंटे के मेगा ब्लॉक के साथ एक दिन में बदल दिए।
पुल संख्या 1215 और 1218 से गत चार वर्षों से डाउन लाइन 40 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनें गुजर रही थीं।मुरादाबाद से आए प्रवर मंडल अभियंता पारितोष गौतम के निर्देशन में पोर्कलैंड मशीन, 90 टन क्षमता की क्रेन और 20 जेसीबी के साथ रेलवे ने पुराने पुल संख्या 1218 ट्रैक सहित उखाड़ कर नया पुल बनाने का बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे शुरू किया। रेलवे ने सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक डाउन लाइन का संचालन रोकने के लिए मेगा ब्लॉक लिया था। जिसके कारण कई ट्रेनों का रुट कुछ समय एक लिए हदलना पड़ा था।
3 जनवरी, बुधवार को नया पुल बनाया. नए पुल से सबसे पहले देहरादून से इलाहाबाद जाने वाली लिंक एक्सप्रेस सफलतापूर्वक गुजरी।
...