Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 01:26 AM IST
रुस की प्रमुख पेट्रोलियम कंपनी रोजनेफ्ट के स्वामित्व वाली एस्सार ऑयल लिमिटेड कंपनी अपने नाम में बदलाव करने जा रही है। ने कार्पोरेट कंपनी ने अपनी पहचान बदलकर नायरा एनर्जी लिमिटेड करने का फैसला कर लिया है। इस बार में जानकारी खूद कंपनी ने दी है। रोसनेफ्ट और उसके सहयोगियों ने पिछले साल अगस्त महीने में 12.9 अरब डॉलर के सौदे के साथ एस्सार आयल का अधिग्रहण किया था। इस अधिग्रहण के बाद ही वह दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते एनर्जी मार्केट में उतर पाई है।
रोजनेफ्ट के पास फिलहाल कंपनी (एस्सार ऑयल) में 49.13 फीसद की हिस्सेदारी है। वहीं वैश्विक ट्रेडिंग और लॉजिस्टिक्स कंपनी ट्रैफिगुरा और रूस की यूसीपी इन्वेस्टमेंट समूह के पास 49.13 फीसद की हिस्सेदारी है। बता दें कि एस्सार आॅयल की नयी मालिक कंपनी का पेट्रोल पंप नेटवर्क को 6,000 आउटलेट्स तक पहुंचाने का लक्ष्य है। बता दें कि एस्सार ऑयल गुजरात के वाडिनार में सालाना दो करोड़ टन की रिफाइनरी का परिचालन करती है।
...