Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 06:36 PM IST
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी नेट 2018) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा की आंसर शीट सीबीएसई जल्द ही जारी करेगा। आंसर की जारी होने पर परीक्षार्थी सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
कहा जा रहा है कि आंसर शीट अगस्त में जारी की जा सकती हैं। मालूम हो की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) रविवार को आयोजित हुई। यूजीसी ने इस बार इस पैटर्न को बदलकर तीन की जगह सिर्फ दो पेपर कर दिया था। जिसमें एक टीचिंग एबिलिटी व दूसरा अभ्यर्थियों के विषय से संबंधित।
पहले प्रश्न पत्र में 50 प्रश्न पत्र थे। जबकि दूसरे में सौ प्रश्न पूछे गए। बता दें कि सीबीएसी पिछले कई वर्षों से नेट की परीक्षा आयोजित कर रहा है
...