जियो इंस्टीट्यूट को मोदी सरकार ने दिया 'सबसे उत्कृष्ट' का दर्जा

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 11:45 PM IST


जियो इंस्टीट्यूट को मोदी सरकार ने दिया 'सबसे उत्कृष्ट' का दर्जा

जियो इंस्टीट्यूट शुरु होने से पहले टॉप 6 में।
Jul 10, 2018, 9:26 am ISTNationAazad Staff
Prakash Javdekar
  Prakash Javdekar

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने देश के 6 उत्कृष्ठ संस्थानों का ऐलान किया है। इसमें 'जियो इंस्टीट्यूट' का भी नाम शामिल हो गया है। हालांकि ये इंस्टीट्यूट अभी शुरु नहीं हुआ है लेकिन 'जियो इंस्टीट्यूट' में आगामी तीन साल के बाद पढ़ाई शुरु होने की उम्मीद जताई जा रही है।

इसके पास अधिक एटोनॉमी होगी। साथ ही इसे ग्रीन फील्ड कैटेगरी के अधीन चुना गया है. हालांकि अभी तक इंटरनेट पर जियो इंस्टीट्यूट के कैंपस, कोर्स आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है. यह एक प्रोजेक्टेड संस्थान है.

बता दें कि केंद्र सरकार ने 6 शिक्षण संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थानों का दर्जा दिया है। जिनमें 3 सरकारी हैं और 3 प्राइवेट।रिपोर्ट्स के अनुसार जियो इंस्टीट्यूट रिलायंस का एक संस्थान है, लेकिन अभी तक इस संस्थान ने काम करना शुरू नहीं किया है. वहीं ट्विटर पर भी इस संस्थान का उल्लेख नहीं मिलता।

...

Featured Videos!