शहर के स्थलों को प्रदर्शित करने के लिए थाने में बना पहला थीम पार्क

Tuesday, Mar 11, 2025 | Last Update : 06:41 AM IST

शहर के स्थलों को प्रदर्शित करने के लिए थाने में बना पहला थीम पार्क

थीम पार्क में आम जनता के लिए दिसंबर के पहले स्पताह से होगी एंट्री
Nov 10, 2017, 11:32 am ISTNationAazad Staff
Theme Park
  Theme Park

मुम्बई: थाने को आकर्शण का केंद्र बनाने के लिए पहली बार थीम पार्क का आयोजन किया जा रहा है। इस पार्क में उन सभी अहम व महत्वपूर्ण जगह को  दिखाया गया है जो अपने में खास है।

इस पार्क को बनाने में 8 महीने लगे है जिसके लिए कुल लागत 16 करोड़ रुपए आई है।

पटलीपानड़ा घोड़बंदर में बने इस थीम पार्क की शुरुआत अगले महीने दिसंबर के पहले सप्ताह से की जाेगी।

दादोजी कोंडदेव स्टेडियम में आपको थाने से बोरीबंदर तक चलाई गई पहली भी देखने को मिलेगी जिसे टॉय ट्रेन का एक रुप दिया गया ह। इस पार्क में चर्च गेट से चलाई गई ट्रेन का भी रुप देखने को मिलेगा। इस के साथ ही गड़करी रंगायतन 3600 वर्ग मीटर को भी दिखाया गया है।

 इस पार्क को बनने के लिए एक वर्ष पहले भूखंड लिया गया थ।  पार्क का 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। जिसे आम जनता के लिए दिसंबर महीने के पहले सप्ताह से खोल दिया जाएगा।  

संट जॉन के  बैपटिस्ट चर्च, थाने जेल किला, कोपनहेश्वर, राम गनेश कडकरी थ्रीएटर, एंबेटक स्टेच्यू, कोर्ट नाका जैसे कई चीजे देखने को मिलेंगे। इस पार्क में मंसोदा लेक व शीवाजी की प्रतीमा को भी दर्शाया गया है।  

...

Featured Videos!