नीति आयोग ने जारी की पहली डेल्टा रैंकिंग, गुजरात का दाहोद जिला रहा पहले स्थान पर

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 09:15 PM IST

नीति आयोग ने जारी की पहली डेल्टा रैंकिंग, गुजरात का दाहोद जिला रहा पहले स्थान पर

डेल्टा रैंकिंग में यूपी-बिहार के राज्यों का बुरा हाल।
Jun 30, 2018, 12:35 pm ISTNationAazad Staff
Niti Aayog
  Niti Aayog

नीति आयोग ने आकांक्षी जिलों में पिछले दो महीने में आए सुधार को लेकर पहला डेल्टा रैंकिंग जारी किया है। नीति आयोग ने 117 आकांक्षी जिलों में से 108 जिलों की रैंकिंग के नतीजे जारी किए गए हैं। लिस्ट में पहले नंबर पर गुजरात का दाहोद जिला रहा है।वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिले टॉप 100 में भी जगह नहीं बना पाए।

नीति आयोग ने डेल्टा रैंकिंग को 5 बिंदुओं के स्तर पर जारी किया है। जिलों की रैंकिंग जिसमें स्वास्थ्य-पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेश और स्किल डेवलपमेंट के साथ बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर शामिल है। नीति आयोग ने डेल्टा रैंकिंग के जारी किए गए ये आंकड़े 31 मार्च 2018 से 31 मई, 2018, के बीच के हैं।

जिन जिलों में सुधार हुआ है इसमें पहले नंबर पर गुजरात का दाहोद, दूसरे पर सिक्किम का पश्चिमी सिक्किम और तीसरे पर तमिलनाडु का रामनाथपुरम है। वहीं सबसे पिछड़े जिलों की बात करें तो जम्मू कश्मीर का कुपवाड़ा रहा। उसके बाद बिहार का बेगूसराय शहर और झारखंड की राजधानी रांची रहा।

...

Featured Videos!