Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 08:09 PM IST
जम्मू बेस कैंप से कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था बुधवार सुबह रवाना कर दिया गया। इस जत्थे में कुल 1904 श्रद्धालु हैं, जिनमें 1554 पुरुष, 320 महिलाएं और 20 बच्चे शामिल हैं।
इस यात्रा को जम्मू-कश्मीर के चीफ सेक्रटरी बीवीआर सुब्रमण्यम, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार बीबी व्यास और विजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं।
अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गौरतलब है कि हर साल सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की जाती है।
अमरनाथ के लिए मंगलवार से ही श्रद्धालुओं का आना देर शाम तक जारी रहा। रात तक 1530 श्रद्धालुओं ने यात्री निवास में प्रवेश कर लिया था। हालांकि हॉल में 1400 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था है, लेकिन श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए पर्यटन विभाग ने श्रद्धालुओं को शेड के नीचे भी ठहरने की अनुमति दे दी थी।