राहुल गांधी को भेजा गया नोटिस चुनाव आयोग ने वापस लिया

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 06:21 AM IST


राहुल गांधी को भेजा गया नोटिस चुनाव आयोग ने वापस लिया

राहुल गांधी द्वारा एक टीवी इंटरव्यू दिए जाने के बाद चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया था जिसे वापस ले लिया गया है।
Dec 18, 2017, 10:26 am ISTNationAazad Staff
Rahul Gandh
  Rahul Gandh

विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का घमासान जारी था इस बीच राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने टीवी इंटरव्यू दिए जाने को लेकर नोटिस जारी किया था जिसे अब वापस ले लिया गया है। गौरतलब है कि आयोग ने राहुल गांधी के खिलाफ 13 दिसंबर को यह नोटिस जारी किया था जिसे रविवार की शाम वापस ले लिया गया है।

आयोग ने रविवार देर शाम कांग्रेस को भेजे पत्र में कहा है कि राहुल गांधी को दिया गया नोटिस वापस लिया जा रहा है। आयोग का कहना है कि राहुल गांधी को दिये नोटिस के बाद कांग्रेस ने आयोग के सामने पक्ष रखा। आयोग ने जन प्रतिनिधि कानून 1951 के सेक्शन 126 की समीक्षा के लिये एक कमेटी बना दी है। कानून के इस सेक्शन के तहत चुनाव से 48 घंटे पहले किसी तरह के प्रचार की इजाज़त नहीं होती।

बता दें कि चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का इंटरव्यू दिखाने वाले न्यूज चैनल पर भी  FIR दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया गया था। चुनाव आयोग के मुताबिक वोटिंग से ठीक एक दिन पहले इस तरह का इंटरव्यू दिखाना आचार संहिता का उल्लंघन है। आयोग ने कहा कि इंटरव्यू दिखाने वाले सभी चैनलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर कर सवाल किया है कि टीवी इंटरव्यू को लेकर राहुल गांधी को चुनाव के दौरान नोटिस जारी करना और रविवार की शाम उसे वापस ले लिया जाना क्या एक शाजिश था?

...

Featured Videos!