Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 10:10 AM IST
उत्तर भारत में बुधावार की रात तेज आधी तूफान ने कई लोगों की जान ले ली तो कई लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए। आंधी तूफान से देश के 9 राज्यों में नुकसान हुआ है लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर प्रदेश में हुआ जहां 70 लोग इस तूफान में अपनी जान गवां चुके हैं।
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक वैज्ञनिको का कहना है कि इस तूफान व आंधी का कहर अभी थमा नही है आने वाले तीन चार दिनों में ये इस तरह की आपदा एक बार फिर से देखने को मिल सकती है।
उत्तराखंड में मौसम वभाग ने अगले 12 घंटो में भारी बारिश की सम्भावना जताई है। मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए खास तौर पर चेतावनी जारी की है। वहीं इसका असर उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में देखने को मिल सकता है। बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा से सटे इलाकों में मौसम अधिक अप्रत्याशित हो सकता है। गौरतलब है कि बुधवार को 132 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आए इस तूफान में 8 राज्यों में अब तक 110 लोगों की मौत हो गई है।
...