Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 01:01 AM IST
देशभर में बुधवार को बकरीद का त्योहार मनाया गया लेकिन जम्मू-कश्मीर में त्योहार के दिन भी आतंकी हिंसा करने से बाज नहीं आए और तीन पुलिसकर्मियों और एक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी । बता दें कि देर शाम पुलवामा में जम्मू-कश्मीर पुलिस में इंस्पेक्टर अशरफ डार को उनके घर के पास ही आतंकियों ने गोली मारी थी जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसके अलावा कुलगाम में नमाज पढ़कर लौट रहे जवान फयाज अहमद भट को भी गोली मारी गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे पहले पुलवामा में मंगलवार रात आतंकियों ने भाजपा के नेता शाबिर अहमद भट को अगवा कर लिया था। बुधवार सुबह उनका शव मिला।
ज्ञात हो कि आतंकियों ने पिछले साल भी भाजपा नेता गौहर हुसैन भट (30) की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। उनका शव दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के किलूरा में बरामद किया गया था। उस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हुसैन भट की हत्या पर दुख जताते हुए कहा था- आतंकी युवाओं को उनका बेहतर भविष्य चुनने से नहीं रोक सकते।
...