Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 06:40 PM IST
सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में शुक्रवार देर रात हुए दो कारों में बम धमाके में 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि इस हादसे में 20 लोग घायल हुए है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक “अभी तक हम 18 मृत लोगों को अस्पताल ले जा चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहला धमाका राष्ट्रपति भवन के पास हुआ, जबकि दूसरा धमाका एक मशहूर होटल के पास हुआ है। इस वारदात को अंजाम देने वाले हमलावरों में से पांच को सुरक्षाबलों ने मौत के घाट उतार दिया है।
राजधानी में हुए बम धमाके में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बता दें कि इन धमाकों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अल-शहाब ने ली है। हाल ही में सोमालिया सरकार की ओर से आतंकियों को चेतावनी जारी की गई थी। इसके कुछ समय बाद ही यह घटना सामने आई है।
अल-शहाब के एक आतंकी ने सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में दो महीने पहले ही हमला किया था। इस हमले में 18 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी
...