Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 12:52 AM IST
साल के आखरी दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामाम में CRPF कैंप पर आतंकवादीयों ने आत्मघाती हमला किया। इस हमले में दो आतंकी मारे गए। हालांकि इस हमले में CRPF के पांच जवान भी शहीद हो गए जबकी तीन जवान घायल हुए है। हमले के पिछे आतंकी गुट जैशे मोहम्मद का हाथ बताया जा रहा है। गौरतलब है कि रविवार देर शाम जिस इमारत में तीसरा आतंकी छिपा हुआ था, उसका ऊपरी हिस्सा उड़ा दिया गया था। जिसके बाद से यहां फायरिंग रुकी हुई थी।
बता दें कि सोमवार से ही आर्मी वहां पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। यह एक फिदायीन हमला था।
आतंकियों ने पहले यहां ग्रेनेड से हमला किया और इसके बाद अंधाधुंध फायिरंग शुरू कर दी। CRPF जवानों ने जवाबी कार्रवाई की तो आतंकी कैंप में बनी एक इमारत में घुस गए।
जहां आतंकियों छुपे हुए थे, वो वो चार मंजिला इमारत है। बताया जा रहा है कि आतंकी बिल्डिंग के चौथे माले पर मौजूद थे और यहीं से फायरिंग कर रहे थे। इस बिल्डिंग में सीआरपीएफ सेंटर का एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक है, जहां कंट्रोल रूम भी है। ये भी जानकारी मिली है कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस कैंप पर फिदायीन हमले की स्पेसिफिक चेतावनी दी थी।
इस हमले को लेकर केंद्र सरकार और जम्मू कश्मीर सरकार का कहना है कि आतंकवादी बौखलाहट में ऐसे हमले कर रहे है।
...