टेरर फंडिंग : सरकार का बड़ा ऐलान ११ हुर्रियत नेताओं की संपत्ति होगी जब्त

Thursday, Jan 09, 2025 | Last Update : 12:58 PM IST

टेरर फंडिंग : सरकार का बड़ा ऐलान ११ हुर्रियत नेताओं की संपत्ति होगी जब्त

टेरर फंडिंग मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकार ने ११ हुर्रियत नेताओं की संपत्ति जब्त करने का फैसला किया है। लश्कर के आका हाफिज सईद के पैसों से बनाई गई हुर्रियत नेताओं की प्रॉपर्टी जब्त की जाएगी।
Mar 26, 2019, 11:38 am ISTNationAazad Staff
Terrorist
  Terrorist

टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई करते हुए गिलानी के दामाद समेत ११ हुर्रियत नेताओं की संपत्ति को जब्त करने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवादी ग्रुपों के फंडिंग मामले में कई नेता सरकार के निशाने पर हैं।

सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ फंटूश, नईम अहमद खान, फ़ारुख अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे, शहीदुल इस्लाम, पाक में मौजूद हिज्बुल चीफ सैय्यद सलाउद्दीन, अकबर खंडी, राजा मेहराजुद्दीन, पीर सैफुल्ला, ज़हूर अहमद वताली सहित ११ अलगाववादियों की संपत्ति जब्त होगी। इन नेताओं पर फंडिंग के जरिए करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाने का आरोप है। जिसका केस दिल्ली की कोर्ट में भी चल रहा है। इस लिस्ट में सैयद अली शाह गिलानी के दामाद का नाम भी शामिल है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीती १९ मार्च को प्रवर्तक निदेशालय ने टेरर फंडिंग मामले में जम्मू कश्मीर में सईद सलाऊद्दीन की १३ संपत्ति जब्त की। यह एक पाकिस्तान आतकंवादी है। गौरतलब है कि टेरर फंडिंग के मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के बेटे नसीम गिलानी और मीरवाइज उमर फारुक से पहले पूछताछ भी कर चुकी है।   बता दें कि कश्मीर घाटी में आतंकवाद पर नकेल कसने की पूरी कोशिश सरकार की तरफ से की जा रही है।

...

Featured Videos!