Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 12:03 PM IST
श्रीनगर में हवाईअड्डे के नज़दीक गोगो हुमहमा इलाके में स्थित BSF कैंप के 182 बटालियन कैंप पर सुबह 4.30 मिनट पर आतंकवादियों ने हमला किया है। इस हमले में सेना के तीन जवान शहिद हो गए है। सुरक्षा बल आतंकवादियों से मुठभेड़ कर रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 2 आतंकियों को मार गिराया गया है। वहीं तीन से चार आतंकवादीयों के होने की संभावना जताई जा रही है।
बहरहाल जिस बिल्डिंग में जवानों के साथ आतंकवादियों की मुठभेड़ चल रही है उसे चारों ओर से सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। बता दें कि बिल्डिंग के चारों ओर CRPF, 53RR, BSF और SOG के जवान तैनात हैं। आतंकवादियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। इलाके में मौजूदा स्कूल को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है।
वहीं इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। एक स्थानीय न्यूज़ को फोन पर ये जानकारी दी गई है। बता दें की बजैश-ए-मोहम्मद मसूद अजहर का आतंकी संगठन है।