Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 08:50 AM IST
तेलंगाना के वारंगल जिले में (२७ फरवरी) बुधवार को एक कॉलेज छात्रा को दिनदहाड़े जिंदा जला दिया गया। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब छात्रा अपने कॉलेज जा रही थी। बताया जा रहा है कि युवती ने २१ वर्षीय व्यक्ति का प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया था जिससे नाराज होकर उसने युवती पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। लड़की ७० फीसदी तक झुलस गई थी। अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को छात्रा की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक भी उसी कॉलेज का छात्र बताया जा रहा है। जब वहां से गुजर रहे लोगों ने लड़की को बचाने का प्रयास किया तो हमलावर ने उन्हें धमकाया और बाद में मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक सिरफिरा आरोपी पिछले ६ महीने से लड़की के पिछे पड़ा हुआ था। अपने प्रस्ताव को लेकर वो अक्सर छात्रा को कथित तौर पर तंग करता रहता था लेकिन युवती ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया था।
तेलंगाना में इससे पहले ७ फरवरी को हैदराबाद में दिनदहाड़े एक युवक ने एक नाबालिग लड़की पर चाकू से हमला किया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुई थी।
...