तेलंगाना कांग्रेस के नेताओं ने एक-दूसरे को जमकर पीटा

Tuesday, Feb 25, 2025 | Last Update : 01:37 PM IST


तेलंगाना कांग्रेस के नेताओं ने एक-दूसरे को जमकर पीटा

तेलंगाना स्‍टेट बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम को जल्‍द घोषित करने की मांग को लेकर हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन कर रहे दो कांग्रेस नेताओं के बीच आपस में झड़प हो गई। इस घटना का विडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
May 11, 2019, 3:27 pm ISTNationAazad Staff
Congress
  Congress

लोकसभा चुनावी के बीच एक तरफ जहां राजनीतिक पार्टियां चुनावी रैलियां कर रही है वहीं दूसरी तरफ तेलंगाना कांग्रेस के दो नेताओं के बीच मारपीट की खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर नोताओं के हाथापाई का वीडियों भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना गया है।

बता दें कि तेलंगाना स्‍टेट बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम को जल्‍द घोषित करने की मांग को लेकर हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व सांसद वी हनुमंत राव और नागेश मुदीराज के बीच बहस शुरू हो गई। यह बहस कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई।

वहां मौजूद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दोनों को छुड़ाने का प्रयास भी किया लेकिन दोनों के बीच मारपीट चलती रही। काफी देर बाद आखिरकार हनुमंत राव और नागेश मुदीराज को कार्यकर्ताओं ने अलग कराया। बता दें कि कांग्रेस नेताओं के बीच मारपीट का यह विडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो ४५ सेकेंड का है।  शुक्रवार को राव ने आरोप लगाया था कि राज्‍य कांग्रेस के अंदर कुछ गुप्‍त एजेंट हैं जिनके नाम का खुलासा वह उचित समय आने पर करेंगे।

...

Featured Videos!