Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 09:55 PM IST
कल्वाकुंट्ला चंद्रशेखर राव (केसीआर) का जन्म 17 फरवरी, 1954 को चिंतामडका गांव (तेलंगाना) के एक किसान परिवार में हुआ। तेलंगाना मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव का जन्मदिवस शनिवार को राज्य भर में भव्य रूप से मनाया जाएगा। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता केसीआर का जन्म दिवस मनाने के लिए हर गांव, शहर और नगरों में व्यापक तैयारी की है। मिली जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर रक्तदान, अन्नदान, बाइक रैली, रोगियों में फल, विकलांगों में ट्राई साइकिल वितरण, अन्य सेवा व कार्यक्रम किये जा रहे है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने चंद्रशेखर राव को उनके जन्मदिन पर बधाई दी थी। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा ' मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के सी आर के जन्मदिन पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं। मैं उनके स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करता हूं।
चंद्रशेखर राव की राजनीतिक जीवन की शुरुआत-
चंद्रशेखर राव ने एक छात्र नेता के रूप में अपनी राजनीतिक जीवन शुरूआत की थी।1985 में वे तेलुगु देशम पार्टी में विधायक चुने गए। वर्ष 1987-88 तक वे आंध्रप्रदेश में राज्यमंत्री रहे। वर्ष 1992-93 तक वे लोक उपक्रम समिति के अध्यक्ष रहे। वर्ष 1997-99 तक वे केंद्रीय मंत्री रहे। वर्ष 1999 से 2001 तक वे आंध्रप्रदेश विधानसभा में उपाध्यक्ष रहे।वर्ष 2004 में वे करीमनगर से लोकसभा सदस्य चुने गए। 2 जून 2014 को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।वर्ष 2004-06 तक उन्होंने केंद्रीय श्रम और नियोजन मंत्री के पद पर कार्य किया।
तेंलगाना की मांग के समर्थन में वर्ष 2008 में उन्होंने अपने तीन सांसदों और 16 विधायकों के साथ फिर इस्तीफा दिया और दूसरी बार सांसद चुने गए।
जून 2009 तक वे संप्रग सरकार में थे, लेकिन अलग तेलंगाना राज्य बनने के बाद संप्रग के नकारात्मक रवैये के कारण उन्हें संप्रग से बाहर हो गए।
...