तेजस्वी यादव ने राज्यपाल को सौंपा त्याग पत्र, पेश किया सरकार बनाने का दावा

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 09:39 PM IST


तेजस्वी यादव ने राज्यपाल को सौंपा त्याग पत्र, पेश किया सरकार बनाने का दावा

तेजस्वी यादव ने राज्यपाल को सौंपा त्याग पत्र, पेश किया सरकार बनाने का दावा
May 19, 2018, 11:37 am ISTNationAazad Staff
Satyapal Malik and Tejaswi Yadav
  Satyapal Malik and Tejaswi Yadav

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आज राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की और बिहार में सरकार बनाने का दावा पेश किया. आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई (एमएल) और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेताओं का नेतृत्व करते हुए तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास 5, सर्कुलर रोड से लेकर राजभवन तक मार्च किया.

तेस्वी यादव ने राज्यपाल मलिक से मुलाकात कर कहा कि वर्तमान में उनके पास 111 विधायकों का समर्थन पत्र है और अगर उन्हे सरकार बनाने का मौका मिलता तो उनकी पार्टी आसानी से बहुमत साबित कर  सकती है. तेस्वी यादव ने ये भी दावा किया है कि एनडीए के कई विधायक उनके संपर्क में है और अगर उन्हे मौका मिलता है तो वे आसानी से बहुमत साबित कर देंगे.

गौरतलब है कि कर्नाटक में बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी होने व बहुत साबित करने के तर्ज पर सरकार बनाने का मौका दिया गया है। जिसके बाद विपक्षिय पार्टी ने इसका  विरोध किया और सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले को चुनौती दी है। बता दें कि इसी इसी तर्ज पर तेजस्वी यादव ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है.

...

Featured Videos!