Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 01:33 AM IST
राजनीतिक गलियारों में साल की सबसे चर्चित शादी होने के बाद भी यह पांच महीने भी ठीक से नहीं चल पाने के कगार पर आ गई है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए है। तेज प्रताप यादव पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने जा रहे हैं। उन्होंने इसके लिए कोर्ट में तलाक की इकतरफा अर्जी भी दाखिल कर दी है। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 29 नवंबर तय की है।
तेज प्रताप यादव तलाक ने पटना सिविल कोर्ट में तलाक की अर्जी (वाद संख्या 1208/ 2018) दाखिल की है। तेज प्रताप ने पत्नी ऐश्वर्या राय पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। तेज प्रताप यादव के वकील यशवंत कुमार शर्मा ने बताया कि तलाक की अर्जी पर ऐश्वर्या का हस्ताक्षर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक इस मामले की खबर लालू यादव को मिलने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई है। इस कारण बहन मीसा भारती के आग्रह पर तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से अपने फैसले पर विचार करने का मन बनाया है। इन दोनों की शादी बीते 12 मई को बड़े धूमधाम से हुई थी। शादी के छह महीने के भीतर ही तलाक की नौबत क्यों आ गई, इसे लेकर कयासों का सिलसिला शुरू है।
...