Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 08:27 PM IST
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेज प्रताप यादव की तलाक याचिका की सुनवाई गुरुवार को आठ जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई है। हालांकि मामले की कारवाई शूरु होने से पहले ये कयास लगाया जा रहा था कि शायद तेज प्रताप केस वापस ले लें। हालांकि जब मीडिया कर्मियों ने इस बारे में बात की तो उन्होंने इस बात से इनकार किया और कहा, ‘मैंने जो (तलाक) अर्जी दायर की है, उस पर मैं अडिग हूं और हम अपनी लड़ाई लड़ेंगे।’
तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय की शादी इसी साल 12 मई को हुई थी।गौरतलब है कि शादी के 6 महीने बाद ही तलाक की अर्जी दिए जाने को लेकर तेज प्रताप सुर्खियों में हैं।यह संबंध दो राजनीतिक घरानों के बीच हुआ था। तेजप्रताप जहां बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बेटे हैं, वहीं उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती और आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बेटी हैं।
दो सियासी परिवारों के बीच हुए इस संबंध को बिहार की राजनीति के लिहाज से भी काफी अहम माना जा रहा था, लेकिन तेजप्रताप ने यह कहकर सभी को चौंका दिया था कि उनका वैवाहिक जीवन में सामंजस्य नहीं बैठ पा रहा है और इसलिए उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया है।
...