Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 01:10 AM IST
दिल्ली: शीतकालीन सत्र के दौरान आज केंद्र सरकार तीन तलाख विधेयक पेश करेगी। बीजेपी आजा तीन तलाक को आपराधिक घोषित करने वाले विधेयक को पेश करेगी। वहीं तीन तलाख मुद्दे के कारण बीजेपी की ओर से अपने सभी सांसदों को आज और शुक्रवार को लोकसभा में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी कर दिया गया है।
एक तरफ जहां विपक्षी पार्टियां कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दलों सहित कई पार्टियां इस बिल के खिलाफ हैं, वहीं सरकार ने इसे लैंगिक न्याय, समानता और महिलाओं की गरिमा का मुद्दा बताते हुए जारी करने का फैसला किया है।
मिली जाकारी के मुताबिक, गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडलीय समिति ने इस बिल को तैयार किया है। वहीं लोकसभा में इसे कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद पेश करेंगे।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक फैसले में 3 तलाक को अमान्य और असंवैधानिक घोषित किया था जिसके बाद सरकार नया कानून बनाने जा रही है।
हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने बिल को पेश करने के बाद संसदीय समिति को भेजे जाने की संभावना से इनकार नहीं किया है।