Saturday, Jan 17, 2026 | Last Update : 09:31 AM IST
टी 20 में भारत के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया अब दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। टीम इंडिया स्टार खिलाड़ी और कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में आज शाम दक्षिण अफ्रीका के लंबे दौरे के लिए रवाना होगी।
लगभग 2 महिने के इस दौरे में टीम इंडिया के सामने अफ्रीकी जमीन पर 25 वर्षो की जीत का सूखा खत्म करने की चुनौती होगी। टीम। इंडिया के नेतृतव में विरट कोहली विदेशी जमीन पर अपनी घरेलू फार्म को दोहराने के साथ इतिहास रचने की की पूरी कोशिश में है।
बता दें कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी जमीन पर कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीता है। अगर बारत ये सीरज जीतता है तो ये भारत के लिे पहला मौका होगा।
गौरतलब है कि भारत को इस दौरे में तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है । बहरहाल टीम इंडिया अपना पहला टेस्ट मैच केपटाउन में 5 जनवरी को खेलेगी।
...