शिक्षकों को मिला दीवाली का बोनस

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 09:06 AM IST

शिक्षकों को मिला दीवाली का बोनस

कॉलेजों के शिक्षकों के लिए सातवें वेतन की मंजूरी
Oct 12, 2017, 9:13 am ISTNationAazad Staff
Bonus
  Bonus

मोदी सरकार ने इस साल विश्वविद्यालयों और कॉलेज के शिक्षकों को दीवाली का बेहतरीन तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने विश्वविद्यालयों और कॉलेज के शिक्षकों के लिए सातवें वेतन वृद्धि की मंजूरी दे दी है।

मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि शिक्षकों के वेतन में अलग-अलग श्रेणियों में १० हजार से ५० हजार रुपये तक का इजाफा हुआ है। शिक्षकों के वेतन में यह वृद्धि २० से २८ फीसदी तक बढ़ी है।

प्रकाश जावडेकर ने कहा कि राज्य यूनिवर्सिटी और यूजीसी से जिन कॉलेजों को सहायता मिलता है इन सबके ७ लाख ५८ हजार प्राध्यापकों को सातवें वेतन आयोग का फायदा देने का फैसला लिया है। इसमें केंद्रीय यूनिवर्सिटी और आईआईटी जैसे २१३ संस्थान भी शामिल हैं जिसकों केंद्र सरकार १०० फीसदी फाइनेंस करती है। इसके ५८ हजार प्राध्यापकों को इसका लाभ मिलेगा।

प्रकाश जावडेकर ने कहा इस बढोतरी के बाद केंद्रीय संस्थानों के शिक्षकों की वेतन में बढ़ोतरी से सरकार को सालाना  १४०० करोड़ रुपये का भार पड़ेगा जबकि राज्य विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के शिक्षकों की वेतन वृद्धि पर सालाना ८४०० करोड़ रुपये का भार आएगा।

...

Featured Videos!