कावेरी जल विवाद: तमिलनाडु के सीएम और डिप्टी सीएम भूख हड़ताल पर बैठे

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 03:24 PM IST


कावेरी जल विवाद: तमिलनाडु के सीएम और डिप्टी सीएम भूख हड़ताल पर बैठे

कावेरी जल विवाद मामले में तमिलनाडु के गर्वनर बनवारीलाल पुरोहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात।
Apr 3, 2018, 1:42 pm ISTNationAazad Staff
cauvery River
  cauvery River

कावेरी जल विवाद को लेकर सियासत बढ़ती जा रही है। कावेरी जल बटवारे को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी और उप-मुख्यमंत्री ओ.पन्नीसिलवम आज से भूख हड़ताल पर बैठ गए है। कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन के लिए केंद्र पर दबाव बढ़ाने की कोशिश करते हुए सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने पहले ही घोषणा की थी कि वह दो अप्रैल को तमिलनाडु में भूख हड़ताल करेगे।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में तमिलनाडु को मिलने वाले 192 टीएमसी से घटाकर 177.25 टीएमसी कर दिया था। जिसे लेकर तमिलनाडु ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर  असहमति जताई है। कावेरी जल विवाद को लेकर तमिलनाडु के सांसद समय समय पर संसद में विरोध प्रदर्शन भी करते रहे है।  

गौरतलब है कि तमिलनाडु में विपक्षी दल द्रमुक के दो कार्यकर्ताओं ने उच्चतम न्यायालय के16 फरवरी के फैसले के मुताबिक जल्द से जल्द कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर चल रहे राज्यव्यापी आंदोलन के दौरान कोयंबटूर में कथित रुप से आत्मदाह का भी प्रयास किया था.

गौरतलब है कि शीर्ष अदालत ने कावेरी नदी के पानी में तमिलनाडु का हिस्सा घटा दिया था लेकिन उसने राज्य में पेयजल की जरुरत को पूरा करने के लिए नदी बेसिन से 10 टीएमसी फुट भूजल निकालने की इजाजत दी थी।
 

...

Featured Videos!