Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 06:56 AM IST
मक्कल निधि मैयम (MNM) के संस्थापक कमल हासन द्वारा दिए गए नाथूराम गोडसे पर विवादित बयान को लेकर तनाव बढ़ता ही जा रहा है। कुछ दिन पहले ही एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान कमल हासन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर चप्पल फेक कर हमला किया था। लेकिन अब ये खबर आ रही है कि एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान कमल हासन पर दो अज्ञात लोगों ने मंच पर कथित तौर पर अंडे और पत्थर फेंके, इस कारण तनाव पैदा हो गया। अरावकुरिची में हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
ये घटना उस वक्त हुई जब कमल हासन भाषण खत्म कर मंच से नीचे उतर रहे थे। पुलिस ने अंडे और पत्थर फेंके जाने की घटना की जानकारी दी। इस घटना के बाद कमल हासन ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि राजनीति का स्थर नीचे गिर गया है। मुझे खतरा महसूस नहीं हुआ। हर धर्म का अपना आतंकवादी है।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि हम यह दावा नहीं कर सकते कि हम पवित्र हैं। इतिहास से पता चलता है कि सभी धर्मों के अपने चरमपंथी रहे हैं। मैं गिरफ्तार होने से नहीं डरता। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उन्हें मुझे गिरफ्तार करने दो। यदि वे ऐसा करते हैं तो यह केवल और अधिक समस्याएं पैदा करेगा। यह एक चेतावनी नहीं बल्कि केवल एक सलाह है।
...