तमिलनाडु और पुदुच्चेरी में भारी बारिश की चेतावनी, अगले तीन दिन भारी

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 07:05 PM IST


तमिलनाडु और पुदुच्चेरी में भारी बारिश की चेतावनी, अगले तीन दिन भारी

भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर बने निम्न दबाव की वजह से 7 अक्तूबर को केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश की संभावना जारी की गई है।
Oct 5, 2018, 9:26 am ISTNationAazad Staff
Rain
  Rain

भारत के दक्षिणी राज्य में एक बार फिर से मानसून ने अपना कहर बरपाया शुरु कर दिया है। भारत-मौसम-विभाग ने शुक्रवार को दक्षिणी राज्य के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अधिकारी बालाचंद्रन ने बताया कि मछुआरों को 5 से 8 अक्तूबर के बीच दक्षिण केरल तट, लक्षद्वीप क्षेत्र, कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण-पूर्वी अरब सागर और मध्य अरब सागर में समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग गहरे समुद्र की ओर चले गए है उन्हे पांच अक्टूबर तक वापस आने की सलाह दी गई है।  

 मौसम विभाग के अधिकारी ने तमिलनाडू के साथ पुदुच्चेरी में भी अगले 3 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। बता दें कि चेन्नई और पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है। पुदुचेरी में बृहस्पतिवार को अधिकांश शिक्षण संस्थाएं बंद रहें।
 

गौरतलब है कि पिछले माह ही दक्षिणी राज्य केरल पर मौसम ने कहर बरपाया था। इसकी वजह से राज्य में भारी तबाही मची थी और सैंकड़ों लोगों की जान चली गई थी। लाखों लोग बेघर हो गए थे जिनके पुनर्वास का काम अभी भी जारी है। बता दें कि मौसम विभाग ने आज ही केरल में एक बार फिर से भारी बारिश और भूस्खलन की संभावना जताई है। राज्य में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।

...

Featured Videos!