तमिलनाडु सरकार ने तूतीकोरिन स्टरलाइट प्लांट बंद करने का दिया आदेश

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 04:04 AM IST

तमिलनाडु सरकार ने तूतीकोरिन स्टरलाइट प्लांट बंद करने का दिया आदेश

प्लाट से गैस रिजाव के कारण हो रहा था प्रदूषण जिसे स्वास्थ्य के लिए हानीकारक बताया गया है।
May 29, 2018, 11:13 am ISTNationAazad Staff
Court
  Court

तमिलनाडु सरकार ने तूतीकोरिन में लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच राज्य सरकार ने स्टरलाइट कॉपर वेदांता लिमिटेड के यूनिट को हमेशा के लिए बंद करने का आदेश दे दिया है। इसके साथ ही इस आदेश में कहा गया है, 'अम्मा (जयललिता) 'जनता के द्वारा, जनता के लिए' के नारे और भावना के साथ काम कया करती थीं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी द्वारा दिए यूनिट को बंद करने का आदेश इसी नारे पर आधारित है।

बता दें कि 2013 में प्लाट में गैस रिसाव होने की बात सामने आई थी जिसके बाद इसे तत्कालीन मुख्यमंत्री जे जयललिता ने बंद करने का आदेश दिया था। हालांकि कंपनी एनजीटी में चली गई। एनजीटी ने राज्य सरकार का फैसला बदल दिया।

बता दें कि तूतीकोरिन में 13 प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद आंदोल उग्र हो गया था जिसके बाद क्षेत्र में धारा 144 लगानी पड़ी थी। इसके साथ ही पांच दिनों तक इंटरनेट सेवा भी बंद करनी पड़ी थी। वहीं तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (टीएनपीसीबी) ने बृहस्पतिवार को वेदांता के तूतीकोरिन स्थित स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टर प्लांट को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया था।  प्लांट की बिजली आपूर्ति भी ठप कर दी गई थी। दरअसल, स्थानीय लोग कथित प्रदूषण से स्वास्थ संबंधी अनेक परेशानियों और गिरते हुये भूजल स्तर को लेकर यह संयंत्र बंद करने की मांग कर रहे थे।

...

Featured Videos!