Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 04:20 AM IST
तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्टरलाइट कॉपर कारखाने को बंद किये जाने की मांग को लेकर पिछले तीन महीनों से प्रदर्शन किया जा रहा था और ये प्रदर्शन मंगलवार को हिंसक प्रदर्शन का रुप ले लिया जब पुलिस ने गोलीबारी कर 13 लोगों की जान ले ली जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए थे। वहीं पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी के विरोध में राजनीतिक दलों ने तमिलनाडु सरकार पर निशाना साधा है और डीएमके ने आज (25 मई) राज्य में बंद का ऐलान भी किया है।
इस दौरान डीएमके के नेता कनिमोझी समेत कई को पुलिस ने आज गिरफ्त में ले लिया है। बता दें कि तमिलनाडु में बुधवार रात से इंटरनेट सेवा अस्थाई रूप से बंद कर दी गई हैं। बुधवार को स्थानीय अस्पताल में प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मियों के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।
हिंसक प्रदर्शन में एक 22 साल के एक युवक की मौत हो गई जबकि 3 अन्य के घायल होने की खबर है। इसके बाद पूरे शहर में धारा 144 लगा दी गई है और रात 9 बजे से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। प्रशासन ने अगले 5 दिन तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई है।
...