सूरत में बढ़ा स्‍वाइन फ्लू का खतरा, गणपति विसर्जन के बाद बढ़ी मरीजों की संख्‍या

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 03:09 PM IST

सूरत में बढ़ा स्‍वाइन फ्लू का खतरा, गणपति विसर्जन के बाद बढ़ी मरीजों की संख्‍या

देश के स्‍वच्‍छ शहरों में से एक गुजरात का सूरत शहर इन दिनों गंभीर बीमारी की चपेट में आ गया है। इस शहर में स्‍वाइन फ्लू नाम बीमारी ने दस्तक दी है। अभी तक शहर के विभिन्‍न अस्‍पतालों में स्‍वाइन फ्लू के 28 मरीजों को भर्ती कराया जा चुका है इनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है।
Oct 4, 2018, 10:34 am ISTNationAazad Staff
Swine Flu
  Swine Flu

गुजरात के सबसे स्वच्छ शहरों में से एक सूरत में इन दिनों स्वाइन फ्लू ने दस्तक दी है। स्‍वास्‍थ अधिकारियों के मुताबिक शहर में गणपति विसर्जन के बाद से मामलों में तेजी आई है। गणेश विसर्जन के बाद शहर के अलग-अलग अस्पतालों में 28 मरीजों को भर्ती कराया गया है, जिनमें से 4 मरीजों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। इन मरीजों को फिलहाल वेंटिलेटर पर रखा गया है। वहीं शेष 24 मरीजों की हालत स्थिर है। उन्‍हें उचित उपचार दिया जा रहा है।

पिछले दो सप्‍ताह से गणपति उत्‍सव और उसके बाद गणपति विसर्जन की काफी धूम रही है। ऐसे में लोग बड़ी संख्‍या में एक जगह पर एकत्रित होते हैं। जिसके चलते गणपति विसर्जन के बाद से शहर में स्‍वाइन फ्लू के मामलों में तेजी देखी जा रही है।

वहीं दूसरी तरफ गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य में स्वाइन फ्लू सहित डेंगू, चिकनगुनिया और अन्य बीमारियों को लेकर उठाए गए कदमों पर सरकार से रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि कोर्ट इन मामले की अगली सुनवाई  8 अक्टूबर को करेगी। तब तक राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट जमा करनी होगी।

...

Featured Videos!